झबरेड़ा पुलिस ने दो गोवंश को मुक्त कराया, वाहन में पशुओं को क्रुरतापुर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था, अवैध कटान का सामान भी बरामद

0
IMG-20240729-WA0042.jpg

झबरेड़ा पुलिस ने दो गोवंश को मुक्त कराया, वाहन में पशुओं को क्रुरतापुर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था, अवैध कटान का सामान भी बरामद

झबरेड़ा । इकबालपुर तांशीपुर मार्ग पर रविवार देर रात को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार एक वाहन को रोका गया। वाहन में पशुओं को क्रुरतापुर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था। वाहन से अवैध कटान का सामान भी बरामद किया गया है। चालक परविंदर और परिचालक नदीम अहमद निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनके दो साथी सलमान व शाहरुख निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख फरार हो गए। चारों के विरुद्ध पूर्व में भी गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share