झबरेड़ा पुलिस ने अवैध कटान कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा, मौके से कटान के उपकरण तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद

0

झबरेड़ा । पुलिस ने ग्राम कोटवाल आलमपुर में अवैध कटान कर रहे एक एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से कटान के उपकरण तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कोटवाल आलमपुर के पास खेत में कटान की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटान कर रहे मुकर्रम को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दो साथी शाहनवाज तथा सुहेल भागने में सफल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा मौके से बरामद 180 किलो प्रतिबंधित मांस को नष्ट करने के साथ ही अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share