रुड़की को जिला बनाने का मार्गप्रशस्त करेगी जनमोर्चा की महारैली: सुभाष सैनी

रुड़की । लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने दावा किया कि 24 सितंबर को रुड़की में होने वाली जनमोर्चा की महारैली रुड़की को जिला बनाने का मार्गप्रशस्त करेगी। पत्रकार वार्ता मैं रैली की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि 17 वर्ष पूर्व 24 सितंबर को ही मोर्चे के द्वारा रुड़की को जिला बनाने की मांग को लेकर महारैली की गई थी। इस अंतराल में मोर्चे द्वारा लगातार आंदोलन किए गए लेकिन सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया। एक बार फिर 24 सितंबर को डीएवी डिग्री कॉलेज के मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा। यहां से रैली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जाएगी। उन्होंने बताया इस महारैली में युवाओं, किसानों के साथ सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक, व्यापारी, अधिवक्ता संगठनों के जिम्मेदार लोग हिस्सा लेकर इसकी अगुवाई कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में राजकुमार सैनी, सरदार एमएस कालरा, चौधरी आज़ाद वीर सिंह, ऋषिपाल सैनी, अजय कुमार, रविन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share