राष्ट्र- समाज निर्माण के लिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना जरूरी: आदेश चौहान, क्षत्रीय चौहान प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई प्रतिभाएं

बहादराबाद । आज क्षत्रीय चौहान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अशोक वाटिका में किया गया। समारोह में जिले भर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा है कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत उन्हें आगे बढ़ाने की है। समाज को समय-समय पर अपनी प्रतिभाओं का हौसला अफजाई करते रहना चाहिए। साथ ही प्रेरणादायक कार्यक्रम के आयोजन निरंतर होते रहे ताकि युवा पीढ़ी में राष्ट्र और समाज के प्रति और जागरूकता बढ़े। उन्होंने सम्मानित हुई प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा है कि क्षत्रीय चौहान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सराहनीय है और इस समरोह प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ेगा। क्षत्रीय चौहान महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने सम्मानित हुई प्रतिभाओं उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा है कि समाज की ओर से इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। प्रतिभावान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में विशेष योग्यता से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और साथ ही क्षत्रीय चौहान समाज से चुने गए जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को भी सम्मान से नवाजा गया । इस अवसर पर महामंत्री उत्तम सिंह चौहान उपाध्यक्ष बसंत चौहान ,पवन चौहान, मोहित चौहान ,धर्मेंद्र सिंह चौहान राहुल चौहान,नरेंद्र चौहान अरविंद चौहान आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share