IRB 2 देहरादून मे कमांडेंट अमित श्रीवास्तव व डिप्टी कमांडेंट राजन सिंह को अर्काडिया स्कूल की छात्राओं ने रखिया बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व!

0
IMG-20230823-WA0152

देहरादून|

IRB 2 देहरादून मे कमांडेंट अमित श्रीवास्तव व डिप्टी कमांडेंट  राजन सिंह को अर्काडिया स्कूल की छात्राओं ने रखिया बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व!

लव कपूर(फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National24x7 Digital Live Tv News channel, whatsApp no. 9897404750

इंडियन रिजर्व बटालियन 2, देहरादून उत्तराखंड मे मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व, इस मौके पर स्वयं IRB 2 देहरादून मे कमांडेंट अमित श्रीवास्तव व डिप्टी कमांडेंट राजन सिंह को अर्काडिया स्कूल की छात्राओं ने रखिया बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व!

इस मौके पर आशीर्वाद देते हुए सब बच्चो को संबोधित करते हुए कहा नारी शक्ति देवी का रूप ही भारत का भविष्य है व खूब मेहनत करके पढ़ाई करें व अपने व माता पिता के सपने साकार करें व हम हमेशा आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव 24×7 तत्पर है I

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share