बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद के बीच 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, सुरक्षा कड़ी

बरेली: ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद और तनाव के बीच बरेली मंडल में शनिवार दोपहर 3 बजे तक 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।
गृह सचिव गौरव दयाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों और मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग अफवाहें फैलाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए हो सकता है।
उन्होंने बताया कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।