विजीलेंस टीम को देखकर फरार हुए रिश्वत मांगने के आरोपी दरोगा पंकज निलंबित, एसएसपी हरिद्वार ने जांच सीओ ज्वालापुर को सौंपी

विजीलेंस टीम को देखकर फरार हुए रिश्वत मांगने के आरोपी दरोगा पंकज निलंबित, एसएसपी हरिद्वार ने जांच सीओ ज्वालापुर को सौंपी

हरिद्वार । विजीलेंस टीम को देखकर फरार हुए रिश्वत मांगने के आरोपी शांतरशाह चौकी पर तैनात दरोगा पंकज कुमार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल को सौंप दी है। इधर, फरार हुए दरोगा को खोज निकालने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है। पूरे मामले को लेकर तीसरे दिन भी तरह तरह की चर्चाएं बनी रही।
बुधवार की देर शाम देहरादून से आई विजीलेंस टीम ने बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी पर रेड की थी। विजीलेंस टीम ने मारपीट के प्रकरण में आरोपी पक्ष से मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर चालीस हजार की डिमांड कर रहे विवेचनाधिकारी पंकज कुमार की धरपकड़ के लिए छापा मारा था लेकिन वह हाथ आने की बजाय फरार हो गया था। इधर, विवेचनाधिकारी के कहने पर रिश्वत की रकम ले रहे पीआरडी जवान सुरेंद्र को विजीलेंस ने दबोच लिया था। विजीलेंस की टीम ने दरोगा की तलाश की थी लेकिन वह हाथ नहीं आ सका था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share