भारत का शीर्ष क्रम रहा नाकाम, ईशान और हार्दिक छाए, महामुकाबले में बारिश बनी विलेन, मैच रद्द

खेल समाचार । भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में शनिवार (दो सितंबर) को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत को बल्लेबाजी का मौका तो मिला, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज पवेलियन में ही रह गए। मैच पूरा नहीं होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। पाकिस्तान के दो मैच में तीन अंक हो गए और वह सुपर-4 में पहुंच गया। वहीं, भारत के एक मैच में एक है। उसे चार सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है और टीम इंडिया को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में उस मुकाबले को जीतना होगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया। हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) के बीच पांचवें विकेट पर 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने एशिया कप मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान को 267 रन की चुनौती दी। शाहीन शाह आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सभी दस विकेट अपने नाम किए। शाहीन ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा हारिस रउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए। वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था लेकिन बारिश की दो बार आई बाधा के बीच भारतीय टीम का शीर्ष क्रम फ्लॉप हो गया। कप्तान रोहित शर्मा (22 गेंद पर 11 रन), शुभमन गिल (32 गेंद पर 10 रन), विराट कोहली (सात गेंद पर चार रन) और इस मैच में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (नौ गेंद पर 14 रन) नहीं चल सके। दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के शुरुआती स्पेल के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने अति सुरक्षात्मक नीति अपनाई। बारिश के कारण 4.2 ओवर में आई पहली बाधा के समय भारत ने बिना क्षति के 15 रन बनाए थे। तब शुभमन गिल खाता भी नहीं खोला था। इस दौरान रोहित का एक कैच भी फखर जमान से छूटा था। बारिश के बाद जब खेल की फिर से शुरुआत हुआ तो टीम ने 10 गेंद के अंदर ही दो विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा और चौके से खाता खोलने वाले विराट कोहली शाहीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर 10वें ओवर में हारिस ने श्रेयस अय्यर को भी पवेलियन भेज दिया। शुभमन गिल भी राउफ की गेंद पर कोहली की तर्ज पर प्लेडऑन हो गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समा गई। भारत ने 14.1 ओवर में 66 रन पर चार विकेट खो दिए थे। शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद एक समय 250 रन भी मुश्किल नजर आ रहे थे लेकिन ईशान और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों पर 138 रन की अहम साझेदारी की। यह भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में इस विकेट के लिए श्रेष्ठ साझेदारी है। इससे पहले 2004 में राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में 133 रन की साझेदारी की थी। ईशान और हार्दिक ने 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share