आज उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा इंडिया गठबंधन?

0
1755578713_up-rashtrpati-election.jpg

नई दिल्ली। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन ने अब तक अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है।

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसी सिलसिले में आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सभी प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद औपचारिक घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।

किन नामों पर हो रही चर्चा

सूत्र बताते हैं कि INDIA ब्लॉक के नेताओं ने कई संभावित नामों पर विचार किया है। इनमें इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और चंद्रयान-1 परियोजना का नेतृत्व करने वाले डॉ. मैलस्वामी अन्नादुरई का नाम प्रमुख है। विपक्ष चाहता है कि इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई के रूप में प्रस्तुत किया जाए।

चर्चा में शामिल अन्य नामों में डीएमके सांसद तिरुचि सिवा, महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी, तथा महाराष्ट्र से किसी दलित बुद्धिजीवी का नाम भी शामिल है। विपक्ष की कोशिश है कि यह चुनाव केवल पद की लड़ाई न होकर एक वैचारिक संघर्ष का प्रतीक बने।

राधाकृष्णन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

इधर, एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

अब सियासी निगाहें INDIA गठबंधन की बैठक पर टिकी हैं, जहां से यह साफ होगा कि एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के मुकाबले में विपक्ष किसे उतारता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share