Uttarakhand : 11 नगर निगम, 10 में भाजपा के मेयर, एक पर निर्दलयी आरती भंडारी की जीत

0
uttrakhand-live-nikay-chunav-result-.jpg

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के अंतिम परिणाम जारी कर दिये गए हैं। इसके तहत अधिकांश सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। प्रदेश की कुल 11 नगर निगमों में से 10 मेयर सीटों पर भाजपा ने जीत हांसिल की है। जबकि, श्रीनगर की एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत हांसिल की।

वहीं, निकाय चुनाव के परिणाम आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा जीते हुए प्रत्याशियों से निकायों को साफ और बेहतर बनाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।

दूसरी और नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस अब हार की समीक्षा में जुट गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कांग्रेस आत्म चिंतन भी करेगी। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद हर किसी ने प्रत्याशी चयन की सराहना की बावजूद इसके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नही आए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share