रुद्रपुर में आयकर विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप, आयकर विभाग की टीम छह गाड़ियों में आई, प्रतिष्ठान पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात

0
aayakara-vabhaga-ka-tama-na-chhapa-mara_3ab22e4dde278501fac07dc2d13b370a.webp.webp

रुद्रपुर । रुद्रपुर में फर्नीचर और प्लाईवुड कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग की टीम छह गाड़ियों में आई है। इस जौरान प्रतिष्ठान पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है।टीम की ओर से दस्तवेज खंगाले जा रहे है। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से साढ़े दस बजे आई। प्रतिष्ठान के अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है। फिलहाल अधिकारी कुछ बोलने से इंकार कर रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share