स्कॉलर्स होम इन्टरनेशनल स्कूल लक्सर के अध्यापक प्रशिक्षण का उद्घाटन, डायट रुड़की के प्रवक्ता राजीव आर्य ने कहा-बच्चों के मनोविज्ञान को समझकर ही उन्हें शैक्षिक पाठ्यक्रम हेतु प्रेरित करना चाहिए

लक्सर । स्कॉलर्स होम इन्टरनेशनल स्कूल लक्सर के अध्यापक प्रशिक्षण का उदघाटन करते हुए डायट रुड़की के प्रवक्ता राजीव आर्य ने कहा कि बच्चों के मनोविज्ञान को समझकर ही उन्हें शैक्षिक पाठ्यक्रम हेतु प्रेरित करना चाहिए । उन्होने कहा कि, अध्यापकों को बच्चों में शुरूआत में लीडरशिप की भावना उत्पन्न करने के प्रयास किए जाने चाहिए। राजीव आर्य नें विद्यालय के अध्यापक प्रशिक्षण “कपैसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम” में ‘लीडरशिप एवं सेल्फ डेवेलपमेंट’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । उद्घाटन सत्र में राजकीय इण्टर कॉलेज के अध्यापक चन्द्रपाल ने कहा कि, स्कॉलर्स होम इन्टरनेशनल स्कूल लक्सर के अध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण उनकी दक्षता एवं कौशल विकास में मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह नें कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य अध्यापकों को नई शिक्षा नीति एवं सी. बी. एस. ई. पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रशिक्षण करवाना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश गौड़ ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । उदघाटन सत्र का संचालन सहायक अध्यापक हितेश त्यागी ने किया । प्रथम सत्र की अध्यक्षता विद्यालय की प्रबंधक सुषमा सैनी ने की प्रशिक्षण में विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share