उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही : धराली में बाढ़ से भरी तबाही, कई लापता, रेस्क्यू जारी

0
dharali-aapda.jpg

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर बादल फटने से भीषण आपदा आ गई। धराली गांव में खीरगंगा में आई बाढ़ ने निचले इलाकों में भारी तबाही मचाई, जिससे कई होटल और घर मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पीएम मोदी और गृहमंत्री ने लिया हालात का जायजा

आपदा की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं… मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की 3 टीमें और एनडीआरएफ की 4 टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र ही बचाव कार्य में लगेंगी।

सेना, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद

धराली में अतिवृष्टि और बादल फटने से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिला प्रशासन, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा कंट्रोल रूम से भी हालात पर निरंतर निगरानी की जा रही है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि बारिश बहुत तेज है, जिससे जलस्तर बढ़ रहा है, और लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाना पहली प्राथमिकता है।

कई जगहों पर तबाही

खीरगंगा के बाद हर्षिल सेना कैंप के पास बहने वाली तेलगाड़ में भी उफान आ गया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, हर्षिल में बादल फटने से सेना का एक बेस कैंप और हेलिपैड भी तबाह हो गया है। इस घटना के बाद गंगोत्री हाईवे भी बंद हो गया है।

प्रमुख नेताओं ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने की अपील की है, जबकि राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share