रुड़की के बाजारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रौनक, भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों के अलावा खरीदा जा रहा झांकियां सजाने का सामान

रुड़की । शिक्षानगरी रूड़की में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। कई दिन पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लोग घरो में नंदलाल की झांकियां सजाते हैं। पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हैं। बाजार में पूजा समाग्री व सजावटी सामान की दुकाने सजी हुई हैं। जन्माष्टमी का पर्व लोग व्रत रखकर श्रद्धा से मनाते हैं। घरो व मंदिरो में विशेष रूप से पूजा होती है। पूरा दिन व्रत रखकर श्रद्धालु मंदिरो व घरो में भजन- कीर्तन करते हैं। जन्माष्टमी को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। लोग घरो में झांकी सजाते हैं। लिहाजा दुकानों में कई दिन पहले से सजावटी सामान की बिक्री शुरू हो जाती है। बाजार में जगह- जगह दुकानें सज हुई है और खरीददारों की भीड़ लगी हुई है। एक दुकानदार ने बताया कि अभी त्योहार का एक दिन बाकी हैं। लेकिन ग्राहक आने लगे हैं। साथ ही सजावटी सामान की बिक्री भी शुरू हो गई है। पूजा के लिए भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की मूर्ति भी लोग घरो में ले जा रहे हैं। मुख्य बाजार स्थित एक दुकानदार ने बताया कि जैसे- जैसे त्योहार नजदीक आएगा दुकानों में लोगों की भीड़ और बढ़ेगी। लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं बाजार भी सज गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share