रानीपुर विधानसभा छेत्र के सिडकुल इलाके में सालों से एक सड़क मार्ग का है बुरा हाल

0

 


फाउंडर प्रेसिडेंट सीईओ एडिटर इन चीफ

नेशनल24×7 डिजिटल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल

श्री लव कपूर की विशेष रिपोर्ट

रानीपुर विधानसभा छेत्र के सिडकुल इलाके में सालों से एक सड़क मार्ग का बुरा हाल है आपको बतादे की राजा बिस्किट चौक से सटा ये मार्ग बारिश में पूरी तरह तालाब में परिवर्तित हो जाता है जिसका खामियाजा आम जनमानस को झेलना पड़ता है और आये दिन यहाँ से गुजर रहे राहगीर सड़को में हुये गड्डो में गिरकर चोटिल भी हो रहे है

तो वही इसमें हैरत में डालने वाली बात ये भी है कि इतना व्यस्त मार्ग होने के बाद भी यहाँ बदहाली का आलम है तो वही इस मार्ग के रख रखाव का जिम्मा सिडकुल का है जिस पर सिडकुल प्रशासन पूरी तरह आँखे मूंदे बैठा है और स्थानीय विधायक भी पूरे छेत्र में विकास के दावे तो करते है लेकिन इस मार्ग को देखने के बाद तो दावे थोड़े खोखले ही नजर आते है इस दौरान स्थानीय होटल संचालक करण घई का कहना कि इस मार्ग के खस्ताहाली के चले व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है और आये दिन सड़को पर बड़े बड़े गड्डों के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे है

बाइट- करन घई ( स्थानीय होटल व्यवसायी)

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share