रुड़की में विहिप कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में हुई घटना के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, कहा-विवाद पैदा करने वालों को चिन्हित कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए

रुड़की में विहिप कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में हुई घटना के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, कहा-विवाद पैदा करने वालों को चिन्हित कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए

रुड़की । हरियाणा के नूंह जिले में हुई घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि विवाद पैदा करने वालों को चिन्हित कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि ब्रजमंडल में हर सावन में यात्रा निकलती है। एक अगस्त को यह यात्रा निकली थी लेकिन कुछ लोगों ने यात्रा के बीच में पथराव कर दिया। इसके बाद नूंह में बवाल हुआ। इस घटना के लिए कुछ लोगों जिम्मेदार ठहराकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने चंद्र शेखर चौक पर नारेबाजी की। विहिप नेता से शिव प्रसाद त्यागी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अराजकता को बढ़ावा दे रही हैं। इस दौरान दिलीप मेंहदीरत्ता, संजय धीमान, परीक्षित सचदेव, सतीश, प्रवीण राना, सुनील कश्यप, मोंटू सैनी, अजय राना, अतुल राना, सुनील, कपिल, शिखर, मोहित, रोहित, देवेंद्र पाल, आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share