रुड़की तहसील में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चकबंदी अधिकारी को घेरा

रुड़की । तहसील लक्सर क्षेत्र के गांव रसूलपुर उर्फ कंकरखाता के ग्रामीणों ने तहसील परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसओसी का घेराव किया। ग्रामीण चकबंदी प्रक्रिया के तहत बची हुई भूमि को आंबेडकर पार्क, बारात घर आदि के लिए आवंटित करने की मांग रहे थे। एसओसी ने ग्रामीणों को नियमानुसार जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को गांव रसूलपुर उर्फ कंकरखाता के ग्रामीण रुड़की तहसील परिसर पहुंचे। जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के कार्यालय पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। इसको देखते हुए जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी) दीवान सिंह नेगी अपने कार्यालय से बाहर जाने के लिए गाड़ी पर जाने लगे तो महिलाओं ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और घेराव करते हुए ऐलान किया कि जब तक एसओसी उनके गांव में भूमि खसरा नंबर 94 को आंबेडकर पार्क, बारात घर के लिए आवंटित करने के आदेश पारित नहीं करेंगे तब तक वह उनको वहां से नहीं जाने देंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share