यातायात को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए जनपद की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर गड्डामुक्त किया जाए, डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहनता से की समीक्षा

यातायात को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए जनपद की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर गड्डामुक्त किया जाए, डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहनता से की समीक्षा

हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने देर सांय जिला कार्यालय सभागार में लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद यातायात को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए जनपद की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर गड्डामुक्त किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण एवं डामरीकरण हेतु मौसम अनुकूल है, इसलिए शीघ्रता से डामरीकरण कार्य किये जाये, सड़कों को गड्डामुक्त किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त व समयबद्धता से पूर्ण किया जाये।


लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार के 03 राज्य मार्गों पर 22 कि0मी0 पैच मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 18.00 कि0मी0 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 4.00 कि0मी0 लम्बाई में 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा तथा मुख्य जिला मार्गों के अन्तर्गत 04 मार्गों पर 17 कि0मी0 पैच मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 12.00 कि0मी0 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 5.00 कि0मी0 लम्बाई में भी 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

अन्य जिला मार्ग के अन्तर्गत 04 मार्गों पर 19 किमी पैच मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है, जिसे 14.00 किमी पूर्ण कर लिया गया है जबकि शेश 5.00 किमी लम्बाई कार्य को 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा 129 नम्बर ग्रामीण मार्ग के अन्तर्गत 259.43 किमी पैच मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 54 किमी कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेश 205.43 किमी लम्बाई में 31 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।बैठक में अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, हरिद्वार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, रूड़की एवं सहायक अभियंता निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, लक्सर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share