लक्सर में बदमाशों ने सब्जी कारोबारी को दिनदहाड़े मारी गोली, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से गोली मारने वाले बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही
लक्सर । कस्बे में फ्लाईओवर पर बदमाशों ने सब्जी कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी, जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए भागदौड़ कर रही है। अभी तक सब्जी कारोबारी की किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। बसेड़ी खादर निवासी दानिश उर्फ भूरा (20 वर्ष) पुत्र चुन्नू रात को एक फैक्ट्री में ड्यूटी करता है। गरीब परिवार से होने के कारण दिन में वह सब्जी का कारोबार भी करता है। मंगलवार दोपहर एक बजे के आसपास वह बाइक पर गांव से लक्सर आ रहा था। कस्बे में फ्लाईओवर के ठीक बीचोंबीच पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसे कुछ इशारा किया। उनकी बात सुनने को दानिश ने जैसे ही बाइक रोकी, वैसे ही उन्होंने दानिश के पेट से तमंचा सटाकर गोली मार दी। इससे दानिश बाइक सहित वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाश फ्लाईओवर पर काफी ट्रैफिक होने के बावजूद आसानी से भाग गए। राहगीरों ने दानिश को तुरंत लक्सर सीएचसी भेजा। इस बीच सूचना पर दानिश के परिजनों के अलावा कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल भी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंच गए। वहां से दानिश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस फ्लाईओवर के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से गोली मारने वाले बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है। दानिश के परिजनो से पुलिस ने जो जानकारी ली है। उसके मुताबिक अभी तक दानिश या उसके परिवार की किसी से रंजिश की बात पता नहीं चली है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दानिश पर हमला क्यों हुआ और किसने किया, इसकी पूरी गंभीरता के साथ छानबीन की जा रही है।