कनखल में परिवार ने पड़ोसी परिवार पर लाठी डंडा से किया हमला, तलवार लहराई

0
images-1.jpg

 

हरिद्वार । कनखल क्षेत्र में एक परिवार ने पड़ोसी परिवार पर लाठी डंडा से हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत चार आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला एससी-एसटी एक्ट से जुड़ा होने पर मामले की जांच सीओ सिटी जूही मनराल को सौंपी गई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को दी शिकायत में दीपा पत्नी राकेश कुमार निवासी शांतिपुरम जगजीतपुर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहती है। आरोप लगाया कि रविवार की रात उनके घर के बाहर पड़ोसी खंडूजा परिवार का धमका और लाठी डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह मारपीट कर तलवार भी लहराई गई। आरोप है कि जातिसूचक शब्द कहकर हत्या की धमकी दी गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी किशन खंडूजा, उसके पुत्र विजय खंडूजा, हरीश खंडूजा और करण खंडूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share