भगवानपुर के कलालहटी गांव में खुद को पुलिसकर्मी बताकर किसान से ठग ली रकम

0
Screenshot_2023-12-19-16-41-36-18_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

भगवानपुर के कलालहटी गांव में खुद को पुलिसकर्मी बताकर किसान से ठग ली रकम

भगवानपुर । कलालहटी गांव में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने किसान से पांच हजार रपुये की ठगी कर ली।
कलालहटी गांव में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति खेत पर पहुंचा। उसने किसान क्षेत्रपाल चौहान को रोककर कहा कि उसका पर्स थाने में रह गया है और वह हरिद्वार में परिचित दरोगा के बेटे के जन्मदिन में जा रहा है। उसने किसान से पांच हजार रुपये की डिमांड की गई। इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने युवक को किसान ने घर से पैसे लगाकर दिए। इसके बाद किसान ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध निकला। पता किया तो यह सिपाही थाने में तैनात नहीं मिला। किसान ने मामले की शिकायत फोन से थाने में की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share