झबरेड़ा में बहू ने सास की दुपट्टे से गला घोटकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी बहू और उसके कथित प्रेमी को किया गिरफ्तार

रुड़की । सास की हत्या बहू ने बेहोशी की हालत में दुपट्टे से गला घोंटकर की थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बहू और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रुड़की कोतवाली में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 15 फरवरी को अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा निवासी सावित्री का घर से पुलिस ने शव बरामद किया था। गले पर दुपट्टे का निशान मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पुत्र सोनू कुमार ने पत्नी लक्ष्मी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की दुपट्टे से गलाघोंट कर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस टीम में पुलिस टीम में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह,सीओ मंगलौर विवेक कुमार,एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक संजय पुनिया, महिला उप निरीक्षक अंशू चौधरी, हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, देवेश, सीआईयू रूड़की टीम में निरीक्षक रवीन्द्र शाह, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल राहुल नेगी शामिल रहे।