डामटा में विधायक निधि से महिला मंगल दलों को सामग्री वितरण, मातृशक्ति में दिखा उत्साह…VIDEO

डामटा, नौगाँव: विकास खंड नौगाँव के डामटा में आज विधायक निधि से प्रथम चरण में गोडर एवं खाटल पट्टी के 23 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को सामूहिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर महिलाओं को टेंट, कुर्सियाँ, दरियाँ, बर्तन आदि उपयोगी सामग्रियाँ सौंपी गईं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह, धार्मिक आयोजन, त्योहार एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।

कार्यक्रम में दूरदराज के गाँवों से सैकड़ों महिलाएँ शामिल हुईं, जिनके जोश और उल्लास ने आयोजन को विशेष बना दिया। महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्राम स्तर पर सामुदायिक आयोजनों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मातृशक्ति के योगदान की सराहना करते हुए इसे सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

स्थानीय महिलाओं ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

महिला मंगल दलों की सदस्यों ने इस पहल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे गाँवों में होने वाले कार्यक्रमों में सहूलियत होगी और एकजुटता को बल मिलेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया, जहाँ महिलाएँ सामाजिक समरसता की मिसाल पेशक रती नजर आईं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, मंडल महामंत्री अनिल चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  कुशलानंद नौटियाल सहित कई वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share