भगवानपुर तहसील दिवस में एडीएम पीएल शाह ने सुनी समस्याएं, 32 में दो शिकायतों का निस्तारण

भगवानपुर तहसील दिवस में एडीएम पीएल शाह ने सुनी समस्याएं, 32 में दो शिकायतों का निस्तारण
भगवानपुर । एडीएम पीएल शाह ने तहसील दिवस में लोगों की समस्याएं सुनीं। कुल 32 शिकायतों में से दो का मौके पर समाधान किया गया।
एडीएम पीएल शाह ने पिछले तहसील दिवस में आई शिकायतों के समाधान को लेकर समीक्षा की। उन्होंने लंबित समस्याओं को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस बार 32 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकतर शिकायतें जमीन की पैमाइश, चक मार्ग पर कब्जे आदि की रही। इनमें से दो का समाधान किया गया। बाकी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर समाधान किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जेएम आशीष कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश सिंह, बीईओ संजीव जोशी, बीडीओ जयेंद्र भारद्वाज, ईई लोनिवि मोहम्मद आरिफ, एसडीओ उस्मान अली, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सरकारी अस्पताल के डॉ. अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।