भगवानपुर में अधिक बिल आने पर गुस्साए लोगों ने बिजली घर पहुंचकर किया प्रदर्शन, की नारेबाजी

0
IMG-20231228-WA0021.jpg

 

भगवानपुर । कस्बे के कुछ युवकों ने अधिक बिल आने पर गुस्साए लोगों ने बिजली घर पहुचकर नारे बाजी शुरू करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। तभी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर वार्ता कि आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और वापस लौटे। गौरतलब है कि कस्बे के प्रताप कॉलोनी में रहने वाले अनिल शर्माने अपने कई समर्थकों के साथ बिजली घर पहुंच कर अधिक बिल आने की शिकायत करते हुए अधिक बिल आने पर कनेक्शन काटे जाने का आरोप लगाते हुए नारे बाजी शुरू की गुस्साए लोगों ने नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वार्ता की जिसमें तुरंत समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत होकर वापस लौटे भगवानपुर एसडीओ उस्मान अली ने बताया कि ग्रामीणों ने अधिक बिल आने की शिकायत की थी जिस पर दूसरा मीटर लगा दिया गया है। साथ ही समस्या का समाधान कर दिया गया है। इस अवसर पर अमित शर्मा ,निशु प्रजापति, आशीष धीमान, प्रवेश सैनी, अरुण कुमार, विक्की पंडित, शुभम, संजय धीमान, असगर अली आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share