विदेशी सामान से नहीं बल्कि स्वदेशी वस्तुओं से दीपोत्सव पर घर जगमगाएं, भाजपा नेता देवी सिंह राणा ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए लोगों से स्वदेशी चीजें खरीदने की अपील की
विदेशी सामान से नहीं बल्कि स्वदेशी वस्तुओं से दीपोत्सव पर घर जगमगाएं, भाजपा नेता देवी सिंह राणा ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए लोगों से स्वदेशी चीजें खरीदने की अपील की
भगवानपुर । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने लोगों से स्वदेशी चीजें खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने घरों को केवल लोकल वस्तुओं और मिट्टी के दिए से रोशन करें। वोकल फॉर लोकल की भावना केवल त्यौहारों की खरीदारी तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए।
बल्कि जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना भी स्वदेशी सामान खरीदने से पूर्ण होगा। कहा कि । मिट्टी के दिया में सरसों का तेल और कपास की बाती के जलते दीपों से निकलने वाली किरणें हमारे पर्यावरण के हितकारी तो होती ही है। साथ हानिकारक कीट पतंगे भी मर जाते हैं। और मिट्टी के बने दीपों को बेच कर हमारे देश के गरीब कुम्हारों की दीवाली भी बड़े धूम से मनाते थे । दिनों दिन हाइटेक हो रहे इस युग में अधिकतर लोगों ने चाइनीज झालरों और मोमबत्ती आदि का उपयोग शुरू कर दिया है ।
जिससे हमारा पर्यावरण तो दूषित होता है। साथ मिट्टी के दीपों को बनाने और उसी से जीवन चलाने वाले कुम्हारों की दीपावली फीकी पड़ने लगी है। इस दीपावली में कुम्हारों की भी बेहतर दीवाली हो इसके लिए हम सबको आगे आना पड़ेगा और चाइनीज व अन्य विदेशी झालरों और मोमबत्ती आदि का उपयोग छोड़ कर मिट्टी के बने दीपों का ही उपयोग करें। और देश के नागरिक होने का फर्ज निभाएं। इससे हमारे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा अपितु मिट्टी के बर्तन और दीप बनाने वाले कुम्हारों को दीवाली मनाने में सहुलियत मिलेगी ।