नाले पर अतिक्रमण कर किया होटल का अवैध निर्माण हाईवे पर बनाया रास्ता

0
IMG-20230919-WA0150

नाले पर अतिक्रमण कर किया होटल का अवैध निर्माण हाईवे पर बनाया रास्ता

हाईवे पर गिर रहा होटल का गंदा पानी

हरिद्वार। हरिद्वार/ रुड़की विकास प्राधिकरण की उदासीनता के चलते जहां एक ओर शहर में अवैध निर्माणों का बोलबाला है। वहीं दूसरी ओर बिल्डरों की भी चांदी कट रही है। ऐसा ही एक मामला भूपतवाला स्थित सप्त सरोवर मार्ग और हाईवे को जोड़ने वाले एक अवैध निर्माण से संबंधित है। जहां बिल्डर द्वारा नियमों को ताक पर रख कर प्राधिकरण को ठेंगा दिखाते हुए अवैध होटल का निर्माण किया गया है। हालांकि पूर्व में प्राधिकरण की कार्रवाई के चलते इस अवैध निर्माण का कार्य काफी समय तक बंद रहा। लेकिन अंत में बिल्डर अपने मंसूबों में कामयाब रहा और होटल का अवैध निर्माण पूरा हो गया। अब बिल्डर के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उसने हाईवे की ओर होटल का रास्ता खोलकर सड़क पर अतिक्रमण कर अस्थाई सीढ़ियां बना दी है। प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले को लेकर आंखें मूंदे हुए हैं। फिलहाल मामले की शिकायत प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से की जा रही है। देखना होगा कि शिकायत के बाद बिल्डर के खिलाफ प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डर के शहर में कई ऐसे अवैध निर्माण है। जिन पर प्राधिकरण कोई कार्रवाई नहीं करता जिस वजह से शहर की पॉश कॉलोनीयो में बिल्डर लगातार अवैध निर्माण कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share