रुड़की में एचआरडीए की कार्रवाई, अवैध निर्माण और काॅलोनी को किया सील

0
FB_IMG_1681819220152.jpg

रुड़की । हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने रुड़की व आस पास के क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कई जगह कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान में टीम ने चार निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। अवैध रूप से काटी गई एक आवासीय कॉलोनी को भी सील कर मालिक को नोटिस जारी कर दिया है।

हरिद्वार- रुड़की की विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बिल्डरों हड़कंप मच गया है। सयुक्त सचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देश पर 3 स्थानों पर अनधिकृत 2 व्यवसायिक भवन नगला व शेरपुर तथा 1 प्लॉटिंग बढ़ेडी पर सील कार्रवाई की गई। एचआरडीए की अवैध निर्माण और कालोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने नगला व शेरपुर तथा बढ़ेडी क्षेत्र में छापा मारकर अवैध रूप से बन रहे 3 भवनों को सील कर दिया और क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही एक कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया है । प्राधिकरण की ओर से की गई कार्रवाई में डी0एस0रावत सहायक अभियंता व संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ रवि कुमार , गोविंद सिंह , सोहन, मनिंदर सिंह शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share