हाईवे पर बस और लोड़र में हुई जबरदस्त टक्क्कर, लोडर चालक गंभीर रूप से घायल

 

नारसन । हाईवे पर राजस्थान परिवहन की बस और एक मिनी लोडर की टक्कर हो गई। इसमें लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि हाईवे पर छोटा लोडर गलत साइड से आ रहा था। तभी सामने से आ रही राजस्थान परिवहन की बस से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर नारसन चेतक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल चालक नासिर पुत्र हामिद निवासी बहादराबाद को 108 सेवा से सीएचसी भिजवाया। पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share