हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर गहराई से जांच कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं

 

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)

Crime and political senior journalist

(B. A. Journalism and mass communication , M.B.A- IB / AMITY UNIVERSITY)

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

 

News channel WhatsApp no. 9897404750

 

National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe , share और follow फॉलो करें 

हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर गहराई से जांच कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं

 

एडवोकेट अरुण भदोरिया

हरिद्वार

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष लोकसभा ने अमेरिका के तीन दिन के दौरे के दौरान भारत देश के खिलाफ जो बयान दिया उन बयानों को देखते हुए हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर गहराई से जांच कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं कांग्रेस पार्टी नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा जो 3 दिन के दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं उनके द्वारा अमेरिका के दौर के दौरान इल्हान उमर जो अमेरिकी सांसद है और हमेशा भारत देश के विरोधी रहे हैं और बयान  के विरुद्ध देते रहते हैं उनके साथ राहुल गांधी ने मुलाकात की और उसके बाद एक बयान दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद भारत में बहुत कुछ बदल गया है अब डर नहीं लगता ,बीजेपी और पीएम ने जो डर फैला रखा था मूल लोकसभा के नतीजे के बाद एक सेकंड में डर गायब हो गया और भारत में मुसलमान का होना राहुल गांधी ने अपराध बताया राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संसद में मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और कह सकता हूं कि मोदी जी का 56 इंच का सीना ईश्वर से सीधा संबंध होने का दावा सब कुछ खत्म हो गया है, सब इतिहास बन गया है, यह एजेंटीयों के जरिए खौफ फैला रखा था एजेंसी का दबाव मीडिया का दबाव सब एक सेकंड में खत्म हो गया ।राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान आरक्षण विरोधी बयान दिया कि भारत की स्थिति बेहतर होती यदि आरक्षण खत्म कर दिया जाता ,राहुल गांधी के बयानों पर अमेरिका में रह रहे खालीस्थान समर्थक गुरु पटवनट सिंह पन्नू ने बयान दिया कि राहुल गांधी का बयान खालिस्तान बनाने वाला रास्ता है ।राहुल गांधी द्वारा मुश्फिकुल के साथ सेल्फी ली गई जो कि भारत के कट्टर विरोधी हैं और इस प्रकार के बयान देश विरोधी ताकतों से संपर्क रखने पर राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ भी सरकार विरोधी और देश की छवि को खराब करने वाला बयान अमेरिका के डालस जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी में दीया ,वहां पर चीन और पाकिस्तान की राहुल गांधी ने तारीफ की और हिंदुस्तान की कमियों को बताते हुए आरएसएस जैसी संस्था के बारे में घिनौना अपमानजनक देश की छवि को खराब करने वाला बयान दिया जबकि आरएसएस राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने वाला संघ है।

जो जितना बड़ा भारत विरोधी है राहुल गांधी उसके उतने ही करीबी है देश विरोधी ताकतों से मुलाकात कर राहुल गांधी द्वारा हिंदुस्तानदेश के प्रति घरणात्मक बयान देश से बाहर जाकर दिए हैं और राहुल गांधी ने देश के समस्त लोगों की भावनाओं को जानबूझकर सच्चाई को जानने के बावजूद बयान देकर आघात पहुंचाया है इस संबंध में हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री, श्री अमित शाह को पत्र लिखकर भेज कर जांच कराए जाने की मांग की है कि राहुल गांधी ने यह बयान किसके कहने पर ,किस षड्यंत्र के तहत और अमेरिका जाने से पूर्व किन-किन लोगों से राहुल गांधी की मुलाकात हुई इन सब तथ्यों की गहराई से जानकारी कराकर मुकदमा दर्ज करने के लिए मांग की गई है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share