हरिद्वार: हूटर बजाते हुए सड़क पर धौंस जमा रहे युवक की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कार को किया सीज

0
IMG-20230724-WA0015.jpg

कनखल । आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर थाना कनखल द्वारा आपनी कार संख्या UK08BA-3113 में लगे अवैध हुटर से तेज आवाज में सायरन बजाकर वाहन को चलाया जा रहा था जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार स्वामी को कार सहित थाना कनखल लेकर आई और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए वाहन को एमवी ऐक्ट के तहत सीज किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share