हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए 43 लाख के 252 मोबाइल फोन, खुशी से गुलजार हुए कई चेहरे

हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए 43 लाख के 252 मोबाइल फोन, खुशी से गुलजार हुए कई चेहरे

हरिद्वार । विभिन्न क्षेत्रों से खोए हुए 252 मोबाइल फोन को हरिद्वार पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 43 लाख रुपये है। बुधवार को एसएसपी ने पुलिस ऑफिस में लोगों को मोबाइल फोन लौटाए। इस दौरान लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ ऑप्स निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में साइबर सेल ने खोए हुए मोबाइलों के आईएमईआई नंबरों की मदद से खोजा। फोन लेने आए कई लोगों ने एसएसपी अजय सिंह को बताया कि अब उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि अब उनका मोबाइल फोन मिलेगा। मोबाइल फोन मिलने के बाद यात्रियों ने एसएसपी को धन्यवाद दिया। एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि लावारिस फोन मिलने पर लालच से बचें। मोबाइल को तत्काल नजदीकी थाने या फिर पुलिस चौकी में जमा कराएं। हरिद्वार पुलिस ने छह महीनों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए है। जो अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। साइबर क्राइम सेल 06 माह में 1.06 करोड़ कीमत के 637 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटा चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share