लोकशांति एवं अपराध पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस को मिला फिनोलेक्स कम्पनी का सहयोग, हरिद्वार पुलिस को भेंट की 12 सुपर स्पलेन्डर बाइक व एक बोलेरो गाडी

0
FB_IMG_1702971227023.jpg

 

हरिद्वार। आज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में झबरेड़ा स्थित फिनोलेक्स कम्पनी से प्राप्त 12 मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर व एक बोलेरो गाड़ी को हरी झंड़ी दिखाकर थानों के लिए रवाना किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर फिनोलेक्स कम्पनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रत्नाकर प्रकाश बार्वे, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट(प्लांट हैड ) रुड़की प्लांट श्री प्रवीन अहीरे, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीएफओ अभिनव त्यागी, एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, सीआईयू रुड़की प्रभारी आदि मौजूद रहे। फिनोलेक्स कम्पनी द्वारा इससे पूर्व भी राजकीय कार्य हेतु वर्ष 2021 मे थाना झबरेड़ा को एक बोलेरा गाडी व वर्ष 2022 मे सीओ मंगलौर को एक मेहेन्द्रा टीयूबी 300 उपलब्ध कराई गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share