हरिद्वार सांसद डाॅ निशंक ने घर-घर जाकर अमृत वाटिका के लिए एकत्रित की मिट्टी, बोले- आज हमारा देश भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर

हरिद्वार । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर अमृत वाटिका के लिए अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की। कार्यक्रम का शुभारंभ रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर स्थित आंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान के साथ माल्यार्पण किया। तत्पश्चात आंबेडकर पार्क में पौधारोपण कर जगजीतपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अनेकों घरों से अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने भाव विभोर होकर अमृत वाटिका के लिए ले जा रहे इस कलश पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है आज हर देशवासी के मन में राष्ट्रवाद का भाव उत्पन्न हुआ है आज हमारा देश भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। सांसद आदर्श ग्राम जमालपुर में पहुंच कर घर-घर से अमृत कलश में माटी एकत्रित की गई। उन्होंने कहा कि आज हम सब अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आज इस अमृत कलश के माध्यम से अपने अपने घरों से दो चुटकी मिट्टी देकर देश की राजधानी में बनने वाली अमृत वाटिका में भी अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कहा कि हम सभी को भारतीय होने का गर्व महसूस होना चाहिए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, ओमप्रकाश जमदग्नि, जयपाल सिंह चौहान ,आशु चौधरी ,आशुतोष शर्मा, निर्मल सिंह, लव शर्मा, नकली राम सैनी, अमित चौहान, विपिन शर्मा, संजय कुमार, विकास कुमार, मनोज पारलिया, कमल प्रधान, विनीत चौहान, मिथिलेश शर्मा, शर्मिला बगवाड़ी, शालू यादव, विक्रम भुल्लर, अरुण चौहान, कमल राजपूत, चंदन सैनी, बसंत सैनी, नवजोत वालिया, संदीप चौधरी आदि शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share