हरिद्वार : कोतवाली पुलिस ने 02 वारंटियो को किया गिरफ्तार

 
हरिद्वार : वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रामपाल पुत्र स्व0 धनीराम नि0 गुसांई गली चौक नई बस्ती भीमगौडा कोत0 नगर   60 आब0 अधिनियम,
  2. करन पुत्र बहादुर नि0 जोगियामण्डी भूरे की खोल कोत0 नगर हरिद्वार  धारा  186,504,506 भादवि को दबोचा गया।

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 मुकेश थलेडी  को0नगर हरिद्वार
  2. उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, कोतवाली हरिद्वार
  3. का0 292 मनोज को0नगर हरिद्वार
  4. का0 1568 राजेन्द्र  को0नगर हरिद्वार
  5. का0 124 शिवशंकर, कोत0 नगर हरिद्वार
Share