हरिद्वार: बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को एचआरडीए ने किया सील, दी हिदायत अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य करने पर होगी एफआईआर दर्ज

हरिद्वार: बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को एचआरडीए ने किया सील, दी हिदायत अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य करने पर होगी एफआईआर दर्ज

हरिद्वार । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को ग्राम एक्कड़ कलां में बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को सील कर दिया। साथ ही एक कॉलोनी का जेसीबी की मदद से मार्ग अवरूद्ध किया गया। एचआरडीए के अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने बताया कि एक्कड़ कलां में मौज्जम अली की ओर से दो कॉलोनियों को विकसित किया जा रहा था। मौके पर एक कॉलोनी में पूर्व में लगाई गई सील भी टूटी हुई मिली। दोनों कॉलोनियों को सील किया गया है। साथ ही मुबारक अली की ओर से अवैध विकसित कॉलोनी के मार्ग को आवाजाही के लिए जेसीबी की सहायता से अवरुद्ध किया गया है। अवैध निर्माणकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गई है कि अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share