हरिद्वार: 27 जुलाई से 02 अगस्त तक आंगनवाड़ी केंद्र व कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, कांवड़ मेले के चलते डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने लिया निर्णय

हरिद्वार: 27 जुलाई से 02 अगस्त तक आंगनवाड़ी केंद्र व कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, कांवड़ मेले के चलते डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने लिया निर्णय

हरिद्वार । कांवड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 27 जुलाई से 02 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की ओर से मंगलवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि कांवड़ मेले में आने वाले दिनों में भीड़ में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके लिए यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं।हाईवे और संपर्क मार्गाें पर भी आवागमन बाधित रहेगा। जिसके कारण स्कूली बसों और बच्चों को जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कक्षा एक 12 तक के समस्त निजी, सरकारी स्कूल, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश समस्त एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share