हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत: वैभव अग्रवाल, नगर पंचायत भगवानपुर के जी. बी. वी. एम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोक हरेला पर्व

0
IMG-20240716-WA0032.jpg

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर क्षेत्र स्थित जी. बी. वी. एम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से लोक हरेला पर्व मनाया गया। भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमें पर्यावरण से जोड़ता है पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति हैं पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं ये हवा को शुद्ध रखते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं अगर हम अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण,खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करें। इस मौके पर प्रबंधक अमित कुमार, नगर पंचायत के कर्मचारी एवम अरविंद सैनी, विनेश, अंकित, विक्की, नीलम, जूली, रेशू, सुषमा, तपसूम, नीरज, विनिता, शिवानी, रेखा, मेनका, अनुराधा, अंजलि, दीपक, नीशू, अमरीश, विपिन आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share