हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के आलीशान घर की कुर्की, दरवाजे और चौखट सब उखाड़े गए

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के आलीशान घर की कुर्की, दरवाजे और चौखट सब उखाड़े गए

हल्द्वानी । नैनीताल जिले के वनभुलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में पुलिस लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घर पर कुर्की की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक व उसके बेटे के साथ ही 7 आरोपियों के पोस्टर भी जारी किये हैं। जिला प्रशासन ने भी हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की कमाई पर ‘चोट’ करते हुए उनके खनन वाहन पंजीकरण निरस्त किये। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुर्की के दौरान उसके घर के सभी सामान को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उसके मकान के दरवाजे और चौखट भी उखाड़े जा रहे हैं। इस क्रम में पुलिस द्वारा हलद्वानी वनभुलपुराहिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के आलीशान घर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, तहसीलदार सचिन तहसीलदार के साथ जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कुर्की की कार्रवाई कर रही है। कुर्की के दौरान भारी फोर्स तैनात की गई।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share