ढंगसोली में गुलदार का आतंक: नीरज पांथरी पर हमला, 30 मिनट तक लड़ी जिंदगी की जंग

0
Pahad-Samachar.png

धरासू: ढंगसोली ग्रामसभा के धरासू गांव में आज सुबह एक गुलदार ने नीरज पांथरी पर हमला कर दिया। नीरज ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगभग 30 मिनट तक गुलदार से जिंदगी की जंग लड़ी और किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ढंगसोली और धरासू गांव के आसपास गुलदार के दिखने की खबरें सामने आ रही थीं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से कई बार की, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के चलते आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन स्थानीय लोग अब और इंतजार करने के मूड में नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share