शिक्षानगरी रुड़की में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पर्व, घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान की आकृति बनाई गई, जमकर की गई आतिशबाजी

रुड़की । रुड़की में गोवर्धन पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान की आकृति बनाई गई। शाम में विधि विधान संग पूजन कर परिवार व समाज में खुशहाली की कामना की गई। गोशालाओं में गोपूजन के साथ ही मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। गोवर्धन पर्व को लेकर शनिवार को जिले में उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालुओं ने घरों में गायों को फूल-माला आदि से सजाकर पूजा की। शाम में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान की आकृति बनाकर गन्ना, मीठे पकवान आदि से विधि विधान संग पूजन किया। परिवार एवं समाज में खुशहाली की कामना की गई। मंदिरों में अन्न कूट का प्रसाद बांटा गया। घरों में दीपक जलाने के साथ ही आतिशबाजी भी छोड़ी गई। पर्व को लेकर हर तरफ चहल-पहल का माहौल रहा। घरों पर विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए, बाजारों में भी रौनक रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share