सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, रेलवे में 2162 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 3 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

सरकारी नौकरी : दसवीं और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का शानदार अवसर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) ने अप्रेंटिसशिप के 2162 रिक्त पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल, 3 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
पात्रता और मापदंड
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं (या समकक्ष 10+2 सिस्टम) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT सर्टिफिकेट) प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा के तहत, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 2 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार स्वयं ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन कर अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण जानकारी
यह भर्ती युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का एक शानदार अवसर है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए rrcjaipur.in पर नियमित रूप से जांच करते रहें।