गर्मी में लोगों को पानी पिलाना हैं पुण्य का काम, भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने शरबत वितरण कर कमाया पुण्य लाभ

0
FB_IMG_1718789375135.jpg

गर्मी में लोगों को पानी पिलाना हैं पुण्य का काम, भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने शरबत वितरण कर कमाया पुण्य लाभ

भगवानपुर । भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने पुण्य लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से दीप फिलिंग, देव किसान सेवा केंद्र और आनंदम फिलिंग स्टेशन पर छबील लगाकर भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाया। उन्होंने कहा कि गर्मी के समय प्यास से बेहाल लोगों को शीतल पेयजल व शरबत पिलाना पुण्य का कार्य है। यह मुख्य मार्ग है, जहां दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप इसकी व्यवस्था की गई है। प्यासे को पानी पिलाना परोपकार व मानवता की सेवा है। आगे भी ऐसी व्यवस्थाएं संचालित रहेगी। इस मौके पर मुनेश सैनी, प्रवेश सैनी, अनुज , सेठपाल, विनय, रजनीश, साहिब, सहनवाज, हिमांशु, संजय, विनय, मोहित यादव, अमित कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share