हरिद्वार में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन आयोजित

हरिद्वार में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन आयोजित

हरिद्वार । ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के 40 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे परम अखंड धाम हरिद्वार में राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन जगतगुरु शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज भूमा निकेतन के सानिध्य, क्षेत्र के खानपुर विधायक उमेश शर्मा के विशेष आतिथ्य तथा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में फेडरेशन महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने फेडरेशन की गतिविधियों और उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि व्यक्ति को अपने कर्म और व्यवहार से व्यक्तित्व को प्रभावी बनाना चाहिए जिससे उसे प्रतिष्ठा और सम्मान मिल सकता है l उन्होंने अहंकार त्याग कर निडर बनने, सत्य बोलने, मंत्र शक्ति को पहचानने तथा अपने धर्म – कर्म पर ध्यान केंद्रित कर जीवन को सफल बनाने का आव्हान किया। महाराज श्री ने कहा कि उन्हें अपने गुरुओं से मिले ज्ञान और आशीर्वाद से जीवन को जन कल्याण हेतु समर्पित किया है तथा हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करने का प्रयास करना चाहिए l उन्होंने भूमा निकेतन के तत्वावधान में संचालित विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं व समाज कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी l महाराज श्री ने कहा कि भोजन व्यक्ति के व्यवहार को निर्धारित करता है इसलिए सात्विक भोजन महत्वपूर्ण है l उन्होंने समाज में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देंकर बेहतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी l
कार्यक्रम में फेडरेशन के संरक्षक विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका रही है। कौशिक ने कहा कि समाज में अंधकार और भ्रम पैदा होने पर ब्राह्मणों ने आगे आकर इसे आलोकित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वही समाज विकास करता है, जो उदात्त जीवन मूल्यों से जुड़ा हो और मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करने की सोच से जुड़ा हो, ब्राह्मण समाज ऐसा ही समाज है। उन्होंने कहा कि जो ब्रह्म यानी सत्य को जानता है और परम ज्ञान से जुड़ा है, वही ब्राह्मण है। ब्राह्मण ही संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए जीव-जगत में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करते है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान में जाति, धर्म, वर्ग से परे समानता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है। संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप सभी के हितों का पोषण करते हुए राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।’’ सम्मेलन के विशेष अतिथि खानपुर के विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज प्रतिनिधि अपनी शक्ति को पहचाने, एकजुट हो तथा अपने अधिकार के लिए संगठित प्रयास करें l शर्मा ने कहा कि समाज के सक्षम लोग आगे आकर समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद का हाथ बढ़ाएं। अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति ने कहा कि फेडरेशन की 1984 में स्थापना ब्राह्मण समाज के हितों के संरक्षण और समाज के विकास हेतु की गई थी l उन्होंने संगठन के माध्यम से संचालित गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भावी आयोजनों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की प्रतिभावान बालिकाओं ने गणेश वंदना एवं अन्य साहित्यिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से संभागीयो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने एवं उपलब्धियां अर्जित करने वाली ब्राह्मण प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ नरेश मोहन शर्मा ने किया तथा अंत में आभार युवा समाजसेवी विकास तिवारी ने माना।

डिजिटल पंचांग का लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से धर्म कर्म, ज्ञान ध्यान और संस्कृति संबंधी गतिविधियों के साथ पंचांग संबंधी जानकारी देने के लिए डिजिटल पंचांग का लोकार्पण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति, महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडपल्ली, मीडिया व पंचांग प्रभारी प्रदीप द्विवेदी सहित संगठन के पदाधिकारी के सी दवे, सुरेश शर्मा, प्रभात मिश्रा संदीप शर्मा, विकास तिवारी आदि ने किया।

प्रथम सत्र में संगठन कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा

इससे पूर्व महाधिवेशन के प्रथम सत्र में फेडरेशन की गतिविधियों व कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई l डॉक्टर प्रदीप ज्योति के सानिध्य में आयोजित सत्र के दौरान महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडपल्ली, सलाहकार के सी दवे, सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ अनंत शर्मा, फेडरेशन के मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एन मालिनी, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरीचंद भंवर लाल शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की l इस दौरान फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुभाष पाराशर, पूनम चंद पारीक, यशपाल तिवारी, गजाधर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, प्रभात मिश्रा, लोकेंद्र शर्मा, डॉ अरुण कुमार, शैलेश जोशी, राजन उन्नी, आर नरसिम्हन, एस सुब्रमण्यम, वी के श्रोत्रिय, प्रदीप मेनन, रमेश ओझा, जितेंद्र भारद्वाज, चंद्रिका बेन त्रिवेदी, रागिनी रावल, रेखा चतुर्वेदी, पंकज मिश्रा, संदीप शर्मा, डॉ नरेश मोहन शर्मा, प्रवीण गौतम, कृष्ण मोहन झा, हरि चरण दास, राजीवलोचना सारंगी, श्रद्धा सारंगी, उमाधर पाठक श्री जेपी शर्मा मोहित कौशिक गंगाधर पांडे शिवदास दुबे पार्षद अनिल मिश्रा दिनेश पांडे गौरव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share