कांवड़ मेला ड्यूटी से गैर हाजिर रहने, शराब पीकर ड्यूटी करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

0
images-5-20.jpeg

हरिद्वार । कांवड़ मेला ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर दो पुलिसकर्मियों और शराब पीकर ड्यूटी करने पर दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन ने एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश उनके जिले के पुलिस कप्तानों को दिए हैं।

एसएसपी के पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि एएसआई सर्वेश कुमार और हेड कांस्टेबल योगेश कुमार देहरादून जिले से कांवड़ ड्यूटी के लिए रवाना किए गए थे, लेकिन वह लगातार गैरहाजिर चल रहे थे। इसी तरह पिथौरागढ़ से ड्यूटी पर आए कांस्टेबल भुवन पांडे और हरिद्वार में ही तैनात कांस्टेबल प्रवेश चौहान शराब पीकर मेला क्षेत्र में घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन के निर्देश उनके जिले के पुलिस कप्तानों को दिए गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share