पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देशहित में तमात कार्य किए, रुड़की में कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

रुड़की । जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा नेहरू नगर स्थित प्रदेश महासचिव विकास त्यागी के कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस जनों द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करी एवम उनकी स्मृति में राहगीरों को शरबत बांटा। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर श्याम सिंह नाग्यान ने की व संचालन मुनेश त्यागी ने किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत देश में सूचना की क्रांति के जनक पंचायत राज एक्ट लाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रयासों से ही आज भारत का नाम सूचना क्रांति में पूरे विश्व में छाया हुआ है उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सज्जनता एवं सादगी की मिसाल आज भी लोग देते हैं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राजीव गांधी के कदमों पर चलते हुए देश का विकास करने का संकल्प लें। चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में सर्वाधिक रोजगार देने में आईटी विभाग पहले पायदान पर है और यह स्वर्गीय राजीव गांधी की दूरदर्शिता का परिणाम है । उन्होंने देश के अंदर सूचना क्रांति का प्रसार किया और देश आज उनके सपनों का देश बना हे।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को आगे बढ़ने का काम किया।
अपने अध्यक्ष भाषण में डॉक्टर श्याम सिंह ने कहा कि राजीव गांधी वास्तव में देश के सच्चे सिपाही थे जिन्होंने अपनी जान देकर भी इस देश की सीमाओं में विदेशी ताकतों को घुसने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को 21 वर्ष से वोट करने का अधिकार 18 वर्ष की आयु में देने वाला ऐतिहासिक कार्य राजीव गांधी की देन है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें जिनमे मेला राम प्रजापति ,भूषण त्यागी मुल्किराज सैनी, पंकज सिंघल ,उम्मेद गाज़ी,डॉक्टर राकेश गौड़ श्रीमती यास्मीन खान, अता उर रहमान, सुशील कश्यप, बेनी प्रसाद सैनी आदि शामिल थे ।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकिशन धीमान,श्री गोपाल नारसन, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, सन्नी सैनी,पंडित वीरेंद्र शर्मा ,राजकुमार सैनी, सुभाष सैनी ,मुस्तकीम अहमद, आशीष चौधरी ,नंदलाल यादव, मिंटू कुमार, अजय कुमार,विजय पाल, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, मोहन नारायण सक्सेना,वीना आनंद,राधा देवी, बबिता, मोहसीन गौड़, दीप चंद सैनी, डाक्टर राजेन्द्र सैनी,सरदार जसवीर सिंह, अशरफ सलमानी, मदनपाल सिंह भड़ाना, अजय राठौर, नूर आलम ,मुस्तकीम, मकसूद हसन, विपिन नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share