नहाते वक्त नदी में बहे पांच किशोर, दो की दर्दनाक मौत

0

चमोली : चमोली जिले के पनाई गांव स्थित लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए पांच किशोरों में से दो की तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिव्यांशु (14) और गौरव (15) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, SDRF और DDRF की टीमें पहुंचीं और कुछ ही दूरी पर दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए।

थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार शाम नगर क्षेत्र के पांच किशोर नहाने के लिए लोदियागाड़ पहुंचे थे। गदेरे में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और सभी पांचों किशोर बहने लगे। गनीमत रही कि तीन किशोर किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे, लेकिन दिव्यांशु और गौरव पानी में बह गए।

सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल ने अभियान शुरू किया, जिसमें दोनों किशोरों के शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिले। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share