हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजुहेड़ी में 6 जनवरी को होगा फर्स्ट स्टेट सब जूनियर शूटिंग बॉल एसोसिएशन का आयोजन

रुड़की । आज रुड़की में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 6 जनवरी 2024 को एसोसिएशन की ओर से बालक एवं बालिकाएं फर्स्ट स्टेट सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजुहेड़ी में किया जाएगा। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के 13 जिलों में हरिद्वार,पौड़ी गढ़वाल,उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर,बागेश्वर,रुद्रप्रयाग, नैनीताल,अल्मोड़ा,देहरादून आदि जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड ने कहा कि चयनित राज्य स्तरीय खिलाड़ी नेशनल स्तर पर बोधगया बिहार में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिभाग करेंगे।शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने सभी पदाधिकारियों के सहयोग से इस चैंपियनशिप का आयोजन भव्य और सुंदर तरीके से किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर खेल कर अपने साथ-साथ और फेडरेशन और देश का नाम रोशन करेंगे।बैठक में एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष डॉ अर्चित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी,सोशल मीडिया प्रभारी कबीर अहमद,सदस्य वीरेंद्र चौहान,नीरज कुमार,सेम अली उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share