किसान के बेटे ने पास की पीसीएस, उप निबंधक गन्ना विभाग में मिली नियुक्ति

किसान के बेटे ने पास की पीसीएस, उप निबंधक गन्ना विभाग में मिली नियुक्ति
भगवानपुर । क्षेत्र के ग्राम रुहालकी दयालपुर के किसान राकेश शर्मा के छोटे बेटे आशीष शर्मा ने उत्तराखंड पी सी एस की परीक्षा पास की है, उनको बधाई देने के लिए चौ. अनुभव एडवोकेट साथियों सहित उनके आवास पर पहुंचे और मिठाई खिलाकर व शहीद उमराव सिंह स्मारक समिती मानकपुर की ओर से मोमेंटो व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, आशीष ने यह मुकाम कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है, उन्होंने बताया कि मैंने दृष्टि आई ए एस कोचिंग सेंटर दिल्ली से तैयारी की है और उसके बाद घर पर रहकर लगातार तैयारी की है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और बड़े भाई व परिवार व अपने गुरुजनों को दिया है, आशीष को उपनिबंधक गन्ना विभाग में नियुक्ति मिली है आशीष के घर ग्राम रुहालकी में बधाई देने के लिए ग्राम ओर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज चौधरी, जिला शारिरिक प्रमुख आरएसएस रोहित कुमार, प्रबंधक किसान इंटर कालेज बहबलपुर एडवोकेट अनिल सैनी,एडवोकेट अमित शर्मा, एडवोकेट हिमांशु परमार, एडवोकेट सचिन चौधरी आदि उपस्थित रहे।