रुड़की में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख रुपये की कीमत का माल बरामद, टीम ने मौके से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रुड़की । उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मतलबपुर गांव में नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने यहां से करीब 25 लाख रुपये कीमत की नकली एंटीबायोटिक दवाइयां और 25 लाख रुपये की दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कच्चे माल की खेप बरामद की है। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मतलबपुर गांव का ही रहने वाला है।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाएं बनाने के संबंध में सूचना मिल रही थी। इसकी गोपनीय तरीके से जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया। मंगलवार को एसटीएफ को नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। एसटीएफ ने रुड़की के मतलबपुर गांव स्थित घर में दबिश देते हुए एंटीबायोटिक दवाएं, मशीनें, नकली रैपर, कच्चा माल बरामद किया। इस दौरान अमित धीमान निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह ये दवाएं कुरियर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में भेजते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share